जयपुर: नितल इंफ्रा द्वारा स्टूडियो एवं 3 बीएचके की पेशकश
'परियोजना जेडीए से अनुमोदित और रेरा में पंजीकृत है'
यह मुख्यमंत्री जन आवास योजना-3ए के तहत विकसित है
जयपुर/दक्षिण भारत। नितल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह आवासीय योजना अजमेर रोड स्थित वाटिका इंफोटेक सिटी में है, जहां स्टूडियो एवं 3 बीएचके अपार्टमेंट उपलब्ध हैं।
इस परियोजना को नितल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स एलएलपी द्वारा विकसित किया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि यह परियोजना जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) से अनुमोदित और रेरा में पंजीकृत है। यह मुख्यमंत्री जन आवास योजना-3ए के तहत विकसित है।नितल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने कहा कि खरीदारों के लिए 90 प्रतिशत तक होम लोन की सुविधा होगी। इसके अलावा क्लब हाउस और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। नितल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों, कॉर्पोरेट्स और प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक लाख रुपए तक की विशेष छूट दी जाएगी।
नितल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने कहा कि स्टूडियो फ्लैट की पंजीकरण राशि 66,000 रुपए और मूल कीमत 23 लाख रुपए है। वहीं, 3 बीएचके फ्लैट की पंजीकरण राशि 96,000 रुपए और मूल कीमत 44 लाख रुपए है। आवेदन के लिए वेबसाइट nitalcmjanawas.in पर लॉग इन कर सकते हैं या फोन नं. 9785807000 पर संपर्क कर सकते हैं। अंतिम तिथि 24 जनवरी है।


