नेतृत्व मामला: सिद्दरामय्या बोले- कांग्रेस आला कमान ने बुलाया तो दिल्ली जाऊंगा
सिद्दरामय्या ने दिल्ली जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने मंगलवार को कहा कि यदि कांग्रेस आला कमान उन्हें और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से जुड़े नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए तलब करता है तो वे नई दिल्ली जाएंगे।
सिद्दरामय्या ने दिल्ली जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, 'अगर कांग्रेस आला कमान मुझे बुलाता है, तो मैं जाऊंगा।'सत्तारूढ़ पार्टी में ‘नेतृत्व को लेकर खींचतान’ उस समय और तेज हो गई है, जब 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा हिस्सा पूरा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर संभावित बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।
अटकलों को साल 2023 में सरकार के गठन के दौरान सिद्दरामय्या और शिवकुमार के बीच बताई जा रही सत्ता-साझेदारी व्यवस्था से और बल मिला है।
शिवकुमार, जो सोमवार को नई दिल्ली से लौटे, ने संकेत दिया कि उनके और सिद्दरामय्या के बीच नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चाएं कांग्रेस आला कमान की उपस्थिति में हुई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि एक निर्णय लिया गया है और समय सब कुछ बता देगा।
शिवकुमार, जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं, ने जोर देकर कहा कि उन्हें सभी 140 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें सिद्दरामय्या भी शामिल हैं।
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए, सिद्दरामय्या ने कहा कि राज्य का बजट बनाने की तैयारियां संयुक्त सत्र के बाद शुरू होंगी, जो 22 से 31 जनवरी तक निर्धारित है।


