सबरीमाला सोना मामला: ईडी ने केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मारे छापे

लगभग 21 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है

सबरीमाला सोना मामला: ईडी ने केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मारे छापे

Photo: @dir_ed X account

कोच्चि/नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को सबरीमाला सोना मामले में धन शोधन की जांच के तहत तीन राज्यों में तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में लगभग 21 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी ने बेंगलूरु में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी से जुड़े परिसरों और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष ए. पद्मकुमार से जुड़े ठिकानों को भी जांच के दायरे में लिया है।

ईडी ने हाल में केरल पुलिस की एक एफआईआर का संज्ञान लेते हुए पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था।

यह राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामला है। इसकी पहले से ही केरल उच्च न्यायालय की निगरानी में राज्य की विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा जांच की जा रही है।

यह जांच कई अनियमितताओं से जुड़ी है, जिनमें आधिकारिक दुराचार, प्रशासनिक चूक और भगवान अयप्पा मंदिर की विभिन्न कलाकृतियों से सोना गबन करने की आपराधिक साजिश शामिल है।
 
एसआईटी द्वारा की जा रही जांच मंदिर के ‘द्वारपालक’ (रक्षक देवता) प्रतिमाओं की सोने से मढ़ी तांबे की पट्टिकाओं और ‘श्रीकोविल’ (गर्भगृह) के द्वार चौखटों से सोना गायब होने से संबंधित है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download