बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या की गई

अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या की गई

Photo: Google Map

नई दिल्ली/ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश में एक हिंदू पेट्रोल पंप कर्मचारी की उस समय कुचलकर हत्या कर दी गई, जब उसने बिना भुगतान किए पेट्रोल पंप से निकल रहे एक वाहन को रोकने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
यह अभी पुष्टि नहीं हुई है कि राजबाड़ी ज़िले में शुक्रवार को हुई यह घटना बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर की जा रही हालिया हिंसा की घटनाओं से जुड़ी है या नहीं। 

पुलिस अधिकारियों के हवाले से एक प्रमुख अख़बार ने शनिवार को बताया कि पीड़ित की पहचान 30 वर्षीय रिपन साहा के रूप में हुई है।

बताया गया कि घटना के समय वह गोलंदा मोड़ स्थित करीम फिलिंग स्टेशन में काम कर रहा था।

एक समाचार पोर्टल के अनुसार, राजबाड़ी सदर पुलिस प्रमुख खोंदकार जियाउर रहमान ने कहा, 'हम हत्या का मामला दर्ज करेंगे। ईंधन का भुगतान करने से इन्कार किए जाने के बाद कर्मचारी कार के सामने खड़ा हो गया था, और भागने से पहले उन्होंने उसे कुचल दिया।'
 
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे एक काली एसयूवी फिलिंग स्टेशन पर आई और लगभग 5,000 टका का ईंधन लिया। जब चालक बिना भुगतान किए वहां से निकलने लगा, तो साहा ने वाहन को रोकने की कोशिश की। आरोप है कि कार ने उसे कुचल दिया और तेज़ी से फरार हो गई।'
 
पुलिस ने बाद में वाहन जब्त कर लिया और इसके मालिक अबुल हाशेम उर्फ़ सुजान और उसके ड्राइवर कमाल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, हाशेम राजबाड़ी जिले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष और जिले के युवो दल का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है और पेशे से एक ठेकेदार है।

इस महीने की शुरुआत में, बांग्लादेश हिंदू बौद्ध क्रिश्चियन यूनिटी काउंसिल ने एक बयान में आरोप लगाया कि जैसे-जैसे आम चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, देश में सांप्रदायिक हिंसा खतरनाक दर से बढ़ रही है। संसदीय चुनाव 12 फरवरी को निर्धारित हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download