मालदा: प्रधानमंत्री ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मोदी ने ट्रेन के अंदर बच्चों और स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत की

मालदा: प्रधानमंत्री ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Photo: @NarendraModi YouTube Channel

मालदा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को मालदा टाउन स्टेशन, उत्तर बंगाल से हावड़ा और गुवाहाटी (कमाख्या) के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने यहां से गुवाहाटी–हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की वापसी सेवा को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मोदी ने ट्रेन के अंदर बच्चों और स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत की।

यह ट्रेन हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर यात्रा का समय लगभग ढाई घंटे कम कर देगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आधुनिक भारत की बढ़ती ट्रांसपोर्टेशन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है। 

सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर एयरलाइन जैसा यात्रा का अनुभव देने के लिए तैयार है।'

विज्ञप्ति में कहा गया है कि हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे कम होने से यह ट्रेन धार्मिक यात्रा और टूरिज्म को भी बड़ा बढ़ावा देगी।

बाद में मालदा में एक कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री मोदी प. बंगाल और पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी को मज़बूत करने और विकास को तेज़ करने के मकसद से, 3,250 करोड़ रुपए की कई रेल और सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे।
 
पूर्वी भारत के दो दिन के दौरे पर, मोदी पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे, जहां वे ज़ोरदार राजनीतिक संदेशों के साथ-साथ कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download