पोंगल विशेष बसों के लिए तमिलनाडु सरकार ने लोगों से की यह अपील

यात्रियों की ज़रूरत और सुविधा के हिसाब से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं

पोंगल विशेष बसों के लिए तमिलनाडु सरकार ने लोगों से की यह अपील

Photo: PixaBay

चेन्नई/दक्षिण भारत। मध्य जनवरी में मनाए जाने वाले पोंगल फसल उत्सव के मद्देनज़र देखते हुए संचालित की जा रहीं विशेष बस सेवाओं को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, तमिलनाडु परिवहन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के लिए अग्रिम बुकिंग कर अफरा-तफरी से बचें।

Dakshin Bharat at Google News
पोंगल की छुट्टियों के दौरान लोगों को अपने पैतृक स्थानों पर जाने और काम की जगहों पर वापस लौटने में मदद करने के लिए विशेष सेवाएं चलाई जा रही हैं।

12 जनवरी तक, कुल 2,092 बसें पूरी तरह संचालित की गईं और यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इसके अलावा 1,010 विशेष बसें भी चलाई गईं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि 12 जनवरी की मध्यरात्रि तक पोंगल सीजन के दौरान 1,30,284 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की।

विज्ञप्ति में में कहा गया है, '9 से 12 जनवरी तक, त्योहार से पहले कुल 4.88 लाख यात्रियों ने यात्रा की। इसके अलावा, अब तक 2.57 लाख यात्रियों ने एडवांस बुकिंग कराई है।'

यात्रियों की ज़रूरत और सुविधा के हिसाब से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं।

विज्ञप्ति में आग्रह किया गया है, 'इसलिए, लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाएं और यात्रा के लिए रिज़र्वेशन करा लें, ताकि आखिरी समय की भीड़ से बचा जा सके।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download