उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, छह-सात लोगों की मौत होने की आशंका

यह हादसा भिकियासैंण इलाके में हुआ

उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, छह-सात लोगों की मौत होने की आशंका

Photo: PixaBay

देहरादून/दक्षिण भारत। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को एक बस खाई में गिरने से कम से कम छह से सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा भिकियासैंण इलाके में हुआ, जब बस नैनीताल के रामनगर जा रही थी।
 
उन्होंने बताया कि विनायक के पास एक बस खाई में गिर गई, जिसमें करीब 17-18 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि छह से सात लोगों की मौके पर ही मौत होने की आशंका है।

एसडीआरएफ के मुताबिक, घायलों को खाई से निकालकर इलाज के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें यात्रियों के हताहत होने की सूचना है। यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है।'

उन्होंने कहा, 'ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है। इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download