हादी की हत्या के मामले में बांग्लादेश पुलिस ने किया चौंकाने वाला दावा
भारत से तार जोड़ने की कोशिश की
Photo: mofadhaka FB page
ढाका/दक्षिण भारत। इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के दो मुख्य आरोपी बांग्लादेश से भाग गए हैं। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि आरोपी अभी भारत में हैं।
32 साल के हादी को 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली लगी थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, लेकिन 18 दिसंबर को चोटों की वजह से उनकी मौत हो गई थी।ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम एंड ऑपरेशंस) एसएन मोहम्मद नज़रुल इस्लाम ने मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'संदिग्ध, फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख, स्थानीय साथियों की मदद से भारत के मेघालय राज्य में घुस गए।'
एक अखबार ने अधिकारी के हवाले से कहा, 'हमारी जानकारी के अनुसार, संदिग्ध हलुआघाट बॉर्डर से भारत में घुसे। बॉर्डर पार करने के बाद, उन्हें शुरू में पूर्ति नाम के एक व्यक्ति ने रिसीव किया। बाद में, सामी नाम के एक टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें मेघालय के तुरा शहर पहुंचाया।'
उन्होंने कहा कि पुलिस को अनौपचारिक रिपोर्ट मिली हैं, जिनसे पता चलता है कि भगोड़ों की मदद करने वाले दो लोगों, पूर्ति और सामी को भारत में अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है।
अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश सरकार आरोपियों को वापस लाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'हम उनकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण सुनिश्चित करने के लिए औपचारिक और अनौपचारिक दोनों चैनलों के माध्यम से भारतीय अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।'
हालांकि, अधिकारी ने यह नहीं बताया कि वे दोनों भारत कब भागे थे। उनके इस दावे पर कि दोनों संदिग्ध मेघालय, भारत भाग गए हैं, भारतीय अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


