पाकिस्तान के मदरसे पर हुआ ड्रोन हमला, 9 बच्चे घायल

आतंकवाद की आग में झुलस रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के मदरसे पर हुआ ड्रोन हमला, 9 बच्चे घायल

Photo: ISPR

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसे पर ड्रोन हमले में तीन लड़कियों सहित नौ बच्चे घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि गुरुवार को जब बच्चे क्लास ले रहे थे, तब ड्रोन ने टैंक जिले के शादीखेल गांव में स्थित मदरसे को निशाना बनाया। 

अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू 1122 की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को टैंक के डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर (डीएचक्यू) हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

हॉस्पिटल अधिकारियों ने पुष्टि की कि घायलों में तीन लड़कियां और छह लड़के शामिल हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी भी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हड़ताल के बाद, मौलवियों की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने टैंक जिले के मुख्य चौक पर धरना प्रदर्शन किया और मदरसे को निशाना बनाने को एक बर्बर हरकत बताते हुए उसकी निंदा की। विरोध प्रदर्शन के कारण मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक रुका रहा और बाज़ार कई घंटों तक बंद रहे।

हालात को काबू करने में मदद के लिए जिला पुलिस अधिकारी शब्बीर हुसैन विरोध स्थल पर पहुंचे और मौलवियों से बातचीत की। अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात की, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से इस घटना का संज्ञान लेने और ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download