घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसाया, वह उन्हें बचा रही है: प्रधानमंत्री मोदी

मोदी ने असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड के यूरिया प्लांट का भूमि पूजन किया

घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसाया, वह उन्हें बचा रही है: प्रधानमंत्री मोदी

Photo: @BJP4India X account

नामरूप/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के नामरूप में असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड के यूरिया प्लांट का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि आज असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए बहुत बड़ा दिन है। नामरूप और डिब्रूगढ़ को लंबे समय से जिसका इंतजार था, वह सपना भी आज पूरा हो रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस पूरे इलाके में औद्योगिक प्रगति का नया अध्याय शुरू हो रहा है। अभी थोड़ी देर पहले यहां अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइजर प्लांट का भूमिपूजन किया है। डिब्रूगढ़ आने से पहले गुवाहाटी में एयरपोर्ट के एक टर्मिनल का उद्घाटन भी हुआ है। आज हर कोई कह रहा है- असम विकास की नई रफ्तार पकड़ चुका है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी को और देश के सभी किसान भाइयों-बहनों को इस आधुनिक फर्टिलाइजर प्लांट के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भाजपा की डबल इंजर सरकार में उद्योग और कनेक्टिविटी की यह जुगलबंदी असम के सपनों को पूरा कर रही है। साथ ही, हमारे युवाओं को नए सपने देखने का हौसला भी दे रही है। विकसित भारत के निर्माण में देश के किसानों की, यहां के अन्नदाताओं की बहुत बड़ी भूमिका है। इसलिए हमारी सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए दिन-रात काम कर रही है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि नामरूप की यह यूनिट रोजगार, स्वरोजगार के हजारों नए अवसर भी बनाएगी। प्लांट के शुरू होते ही अनेक लोगों को यही पर स्थायी नौकरी भी मिलेगी। इसके अलावा जो काम प्लांट के साथ जुड़ा होता है, इन सबमें भी यहां के स्थानीय लोगों और खासकर नौजवानों को रोजगार मिलेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारी डबल इंजन की सरकार कांग्रेस द्वारा पैदा की गईं समस्याओं का समाधान भी कर रही है। असम की तरह देश के दूसरे राज्यों में भी खाद की कितनी ही फैक्ट्रियां बंद हो गई थीं। पहले यूरिया के लिए किसानों को लाइनों में लगना पड़ता था, पुलिस किसानों पर लाठी बरसाती थी। कांग्रेस ने जिन हालात को बिगाड़ा था, हमारी सरकार उन्हें सुधारने के लिए एड़ी-चोटी की ताकत लगा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बीज से बाजार तक, भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। खेत के काम के लिए सीधे खाते में पैसे पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि किसान को उधार के लिए भटकना न पड़े। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी साल किसानों की मदद के लिए 35 हजार करोड़ रुपए की दो नई योजनाएं शुरू की गई हैं। पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से खेती को बढ़ावा मिलेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास ... हमारा यह विजन देश के गरीब वर्ग के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया है। पिछले 11 वर्षों में हमारे प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। देश में एक नव-मध्यम वर्ग तैयार हुआ है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अभी भी देश विरोधी सोच को आगे बढ़ा रही है। ये लोग असम के जंगल, जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाना चाहते हैं। उनको सिर्फ अपना वोटबैंक मजबूत करना है, आपकी कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस को आप लोगों की पहचान से कोई लेना-देना नहीं  है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसाया और कांग्रेस ही उन्हें बचा रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची के शुद्धीकरण का विरोध कर रही है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि असम की पहचान और असम के सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा फौलाद बनकर आपके साथ खड़ी है। तुष्टीकरण और वोटबैंक की इस कांग्रेसी जहर से हमें असम को बचाकर रखना है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पाक: 17 साल की सजा होने के बाद इमरान ने भरी हुंकार, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का किया आह्वान पाक: 17 साल की सजा होने के बाद इमरान ने भरी हुंकार, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का किया आह्वान
Photo: @PTIOfficialPK YouTube Channel
घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसाया, वह उन्हें बचा रही है: प्रधानमंत्री मोदी
दिल्ली हवाईअड्डा: कोहरे की वजह से 97 उड़ानें रद्द
बांग्लादेश: भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीज़ा केंद्र की सुरक्षा बढ़ाई गई
कांग्रेस दशकों तक जो गलतियां करती रही, उन्हें एक-एक कर सुधार रहा हूं: प्रधानमंत्री मोदी
तृणकां घुसपैठियों को बचाने के लिए पूरा जोर लगा रही है: प्रधानमंत्री
बांग्लादेश: हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 7 लोग गिरफ्तार