सिद्दरामय्या और मेरे बीच सहमति बन गई है, हम उसका पालन करेंगे: डीके शिवकुमार

सिद्दरामय्या ने कहा कि वे अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे

सिद्दरामय्या और मेरे बीच सहमति बन गई है, हम उसका पालन करेंगे: डीके शिवकुमार

Photo: @DKShivakumar X account

कारवार/दक्षिण भारत। राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाएंगे या नहीं, इस बारे में कोई सीधा बयान देने से बचते हुए, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने और सिद्दरामय्या ने कांग्रेस आला कमान के निर्देश पर एक समझौता किया है और दोनों इसका पालन करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि सिद्दरामय्या आला कमान के फैसले के अनुसार मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने साफ किया कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की। 

सिद्दरामय्या ने पहले, दिन में कहा था कि वे अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और उन्होंने कांग्रेस आला कमान के समर्थन पर भरोसा जताया।

उत्तर कर्नाटक के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान, सिद्दरामय्या ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वे सिर्फ़ ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री थे।

शिवकुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि वे (सिद्दरामय्या) पांच साल तक (मुख्यमंत्री के तौर पर) नहीं रहेंगे। मैंने कभी नहीं कहा कि आला कमान उनके साथ नहीं है। क्योंकि आला कमान उनके साथ है, इसलिए वे आज मुख्यमंत्री हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम दोनों के बीच एक समझौता हुआ है, आला कमान ने हम दोनों के बीच सहमति बनवाई है, उसी के अनुसार हम दोनों ने चर्चा की है और कई बार कहा है कि हम इसका पालन करेंगे और आगे बढ़ेंगे।'

मुख्यमंत्री बदलने की बातचीत पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'यह आप (मीडिया) ही हैं जो इसके बारे में बात कर रहे हैं, हमारे बीच कोई चर्चा नहीं हो रही है। पार्टी जो कहेगी, हम वही मानेंगे।'

उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उत्तर कन्नड़ जिले के विभिन्न मंदिरों के दर्शन किए। देवी जगदीश्वरी मंदिर में दर्शन को मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षाओं से जोड़ने वाले एक सवाल पर, शिवकुमार ने कहा, 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता, यह मेरे और देवी मां के बीच की बात है। यह भक्त और भगवान के बीच की बात है। मैंने देवी से क्या प्रार्थना की और उन्होंने मुझसे क्या कहा, यह हमारे बीच की बात है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download