आंध्र प्रदेश में हुआ बड़ा हादसा, बस में आग लगने से डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत

यह बस हैदराबाद से बेंगलूरु जा रही थी

आंध्र प्रदेश में हुआ बड़ा हादसा, बस में आग लगने से डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत

Photo: PixaBay

विजयवाड़ा/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कावेरी ट्रैवल्स की एक बस की बाइक से टक्कर हो गई। इससे आग भड़क गई और उसने बस को अपनी चपेट में ले लिया।

Dakshin Bharat at Google News
यह बस हैदराबाद से बेंगलूरु जा रही थी। इसमें 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के तुरंत बाद आग की लपटों ने बस को अपने आगोश में ले लिया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अब तक 11 शवों की शिनाख्त हो चुकी है। वहीं, 9 शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद बस का दरवाजा जाम हो गया था, जिससे ज्यादा जनहानि हुई।

कुछ रिपोर्टों में यह भी बताया जा रहा है कि बाइक से टक्कर की वजह से बस में आग लगी, लेकिन उसमें कोई ज्वलनशील पदार्थ भी था, जिससे आग अचानक बेकाबू हो गई थी। बस में आग को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

लगभग 12 लोगों ने हादसे के बाद खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि उनमें से कई झुलस गए थे। बचाव और अग्निशमन अभियान सुबह तक चलाया गया। हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्हें देखकर लोग इन बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

बता दें कि हाल में राजस्थान में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। एक बस में आग लगने से 22 लोग जिंदा जल गए थे। 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'कुरनूल ज़िले के चिन्ना टेकुरु गांव के पास हुए भीषण बस हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दु:ख हुआ है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है। सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।'

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download