इस साल दीपावली पर पटाखे फोड़ने के बावजूद प्रदूषण कम रहा: रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया

इस साल दीपावली पर पटाखे फोड़ने के बावजूद प्रदूषण कम रहा: रेखा गुप्ता

Photo: @gupta_rekha X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि इस साल दीपावली की रात शहर में वायु प्रदूषण पिछले साल की तुलना में कम था।

Dakshin Bharat at Google News
उनका यह बयान निगरानी केन्द्रों द्वारा यह दर्शाए जाने के एक दिन बाद आया है कि दीपावली के दिन दिल्ली का वायु प्रदूषण चार वर्षों के उच्चतम स्तर पर गया था, जिसमें पार्टिकुलेट मैटर 2.5 का स्तर 675 तक पहुंच गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे गुरुवार को पंजाब के एक मंत्री से मुलाकात करेंगी और राज्य सरकार को फसल अवशेष जलाने पर दिल्ली की चिंताओं से अवगत कराएंगी, जो सर्दियों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है।

रेखा गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इस वर्ष दीपावली से पहले और बाद में (औसत एक्यूआई के बीच) अंतर पिछले वर्ष की तुलना में कम है, भले ही इस बार पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई थी।'

उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए अधिक सतर्कता के साथ सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दीपावली से पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 341 था और इसके बाद यह बढ़कर 356 हो गया, जो कि केवल 11 अंक की वृद्धि है।

मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब में किसानों को दीपावली पर पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ाने की एक चाल चल रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download