पक्तिका: पाकिस्तानी हमले में 3 क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान त्रिकोणीय टी-20 सीरीज से हटा

एसीबी ने कहा कि सीरीज से हटने का फैसला पीड़ितों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए लिया गया है

पक्तिका: पाकिस्तानी हमले में 3 क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान त्रिकोणीय टी-20 सीरीज से हटा

Photo: Google Map

काबुल/दक्षिण भारत। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि उसने पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज से हटने का फैसला किया है। देश के क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि इस हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई है, जिसे पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया कायराना हमला बताया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह सीरीज 17-29 नवंबर के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेली जानी थी।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कड़े शब्दों में कहा कि वह अपने खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून, की शहादत से बेहद दु:खी है, जो पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रांतीय राजधानी शारना में एक मैत्रीपूर्ण मैच से लौटने के बाद हमले में मारे गए।

इस घटना में सात अन्य घायल हो गए।

एसीबी ने एक बयान में कहा, 'अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पक्तिका प्रांत के उरगुन ज़िले के बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।'

बोर्ड ने शोक संतप्त परिवारों और पक्तिका प्रांत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'एसीबी इसे अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है।'

एसीबी ने कहा कि सीरीज से हटने का फैसला पीड़ितों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए लिया गया है।

उसने कहा, 'इस दु:खद घटना के प्रतिक्रियास्वरूप तथा पीड़ितों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ आगामी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भाग लेने से हटने का फैसला लिया है, जो नवंबर के अंत में खेली जानी है।'

रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में हवाईहमले किए, जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम भी खत्म हो गया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download