प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? कर दिया खुलासा
'जन सुराज के लिए 150 से कम सीटें जीतना हार माना जाएगा'
Photo: @JanSuraaj_ YouTube Channel
पटना/दक्षिण भारत। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को घोषणा की कि वे बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि यह फैसला पार्टी के व्यापक हित में लिया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज के लिए 150 से कम सीटें जीतना हार माना जाएगा।प्रशांत किशोर ने कहा, 'अगर जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव जीतती है तो इसका देशव्यापी प्रभाव पड़ेगा। राष्ट्रीय राजनीति का रुख अलग दिशा में जाएगा।'
प्रशांत किशोर ने कहा, 'पार्टी ने फैसला किया है कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, इसलिए तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से एक और उम्मीदवार की घोषणा की गई है। यह पार्टी के व्यापक हित में लिया गया फैसला था। अगर मैं चुनाव लड़ता तो इससे जरूरी संगठनात्मक कार्यों से ध्यान भटकता।'
चुनावों में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं निश्चितता के साथ कह सकता हूं कि या तो हम शानदार जीत हासिल करेंगे या बुरी तरह हारेंगे। मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे या तो 10 से कम सीटें मिलने की उम्मीद है या फिर 150 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है। इनके बीच कोई संभावना नहीं है।'
उन्होंने कहा, '150 से कम सीटें, चाहे वह 120 या 130 ही क्यों न हों, मेरे लिए हार होगी। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के 10 सबसे उन्नत राज्यों में शामिल करने का जनादेश मिलेगा। अगर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो इसका मतलब होगा कि लोगों ने हम पर पर्याप्त विश्वास नहीं दिखाया है और हमें अपनी सड़क और समाज की राजनीति जारी रखनी होगी।'
बता दें कि बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे। छह नवंबर और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी।


