इन पूर्व प्रधानमंत्री के कहने पर हाफिज सईद से मिला था यासीन ​मलिक? 'शपथपत्र' में दावा

अमित मालवीय ने कथित शपथपत्र के कुछ अंश पोस्ट किए

इन पूर्व प्रधानमंत्री के कहने पर हाफिज सईद से मिला था यासीन ​मलिक? 'शपथपत्र' में दावा

Photo: @amitmalviya X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट पर अलगाववादी यासीन मलिक के एक कथित शपथपत्र के कुछ अंश पोस्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाला खुलासा है।

Dakshin Bharat at Google News
मालवीय ने 'शपथपत्र' के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और अलगाववादी यासीन मलिक की एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वे दोनों हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। मालवीय ने कहा, 'आतंकवाद-वित्तपोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के आतंकवादी यासीन मलिक ने चौंकाने वाला दावा किया है।'

मालवीय ने कहा, '25 अगस्त को दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर हलफनामे में मलिक ने कहा है: उसने साल 2006 में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से मुलाकात की थी।'

मालवीय ने कहा, 'यह बैठक उसकी स्वतंत्र पहल नहीं थी, बल्कि वरिष्ठ भारतीय खुफिया अधिकारियों के अनुरोध पर एक गुप्त शांति प्रक्रिया के तहत आयोजित की गई थी।' मालवीय ने कहा, 'बैठक के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने व्यक्तिगत रूप से उसे धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया था।'

भाजपा नेता ने कहा, 'यासीन मलिक एक दुर्दांत आतंकवादी है, जो तीन वर्दीधारी वायुसेना कर्मियों की गोली मारकर हत्या करने का दोषी है। यह देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बराबर है और उसे कानून की पूरी ताकत से दंडित किया जाना चाहिए।'

मालवीय ने कहा, 'यदि ये नए दावे सही हैं, तो वे राष्ट्रीय सुरक्षा और गुप्त कूटनीति के मामले में यूपीए की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download