नगर निगम के खाते से 16.43 करोड़ रु. पार, हैदराबाद से है कनेक्शन!

6 क्लोन चेकों का किया इस्तेमाल

नगर निगम के खाते से 16.43 करोड़ रु. पार, हैदराबाद से है कनेक्शन!

हस्ताक्षर को नकली तरीके से तैयार किया

अगरतला/दक्षिण भारत। क्लोन चेक का उपयोग करके अगरतला नगर निगम (एएमसी) के खाते से 16.38 करोड़ रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 'अज्ञात धोखेबाजों' के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Dakshin Bharat at Google News
यूको बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव रॉय ने पाया कि अगस्त और सितंबर के पहले पखवाड़े में छह क्लोन चेकों के माध्यम से नगर निकाय के खाते से 16.38 करोड़ रुपए निकाले गए थे, जिसके बाद पश्चिम अगरतला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
 
पश्चिम अगरतला पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी राणा चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया, 'एक बैंक अधिकारी की विशेष शिकायत के बाद हमने गुरुवार को एएमसी के खाते से 16.38 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।'

उन्होंने बताया, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हैदराबाद से काम कर रहे धोखेबाजों ने बैंक से बड़ी रकम निकालने के लिए छह क्लोन चेक का इस्तेमाल किया था।'

ठगों ने नगर निकाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डीके चकमा के हस्ताक्षर को नकली तरीके से तैयार कर पैसों की निकासी की, जबकि असली चेक प्राधिकरण के पास ही मौजूद हैं।

चटर्जी ने बताया कि जांच अधिकारी ने पहले ही यूको बैंक की कामन चौमुहानी शाखा से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर लिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकली चेक जमा कराने के लिए बैंक कौन गया था।

उन्होंने कहा, 'जैसे ही हम उन व्यक्तियों का पता लगा लेंगे जिन्होंने बैंक में नकली चेक जमा किए थे, हमें जांच प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण सुराग मिल सकेंगे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News