अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना से हम सभी स्तब्ध हैं: प्रधानमंत्री
उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की

Photo: @narendramodi X account
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों से शुक्रवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की, जो इस दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति हैं।
मोदी ने अस्पताल के सी7 वार्ड का दौरा किया, जहां 25 घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से भी बातचीत की।प्रधानमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'अहमदाबाद में हुई हवाई दुर्घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'
https://twitter.com/narendramodi/status/1933391088129355909
उन्होंने कहा, 'सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा। ऊं शांति।'
प्रधानमंत्री ने उस जगह का भी दौरा किया, जहां दुर्घटना हुई थी। उन्होंने एक्स पर बताया, 'आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर दुखद है। अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजन को खो दिया है।'
About The Author
Related Posts
Latest News
