अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ
242 लोग थे सवार

Photo: PixaBay
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। गुजरात के अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघानीनगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, 'हवाईअड्डे के पास मेघानीनगर क्षेत्र में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।'
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का यह विमान हादसे का शिकार हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त से बात की है। उन्होंने हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।
घटना स्थल के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें धुआं देखा गया है।
वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि विमान एआई171 गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला था। इस समय जरूरी विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 90 कर्मियों वाली तीन टीमें भी गांधीनगर से घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से तीन और टीमें भेजी जा रही हैं।
सूचना मिलने पर अग्निशमन सेवाएं और अन्य एजेंसियां घटना स्थल पर पहुंच गई हैं।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, विमान के 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सिग्नल खो टूट गया। यह लगभग 174 नॉट की गति से उड़ रहा था। यह टेक ऑफ करने के 5 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी बताए जा रहे हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ट्वीट किया, 'अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं। हम उच्चतम अलर्ट पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाएं।'
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, 'अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने और घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। मैंने घायल यात्रियों को इलाज के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में इलाज की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।'
इस दुर्घटना के कारण सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एसवीपीआईए), अहमदाबाद से अगली सूचना तक सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।