पाकिस्तान को एस जयशंकर की चेतावनी- 'अगर आतंकी हमलों से उकसाया तो घुसकर मारेंगे'

बर्बर कृत्यों को जारी रखा तो इसका बदला लिया जाएगा

पाकिस्तान को एस जयशंकर की चेतावनी- 'अगर आतंकी हमलों से उकसाया तो घुसकर मारेंगे'

Photo: drsjaishankar FB Page

बेल्जियम/दक्षिण भारत। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चेतावनी दी है कि अगर आतंकवादी हमलों से उकसाया गया तो भारत, पाकिस्तान में अंदर तक हमला करेगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले जैसी बर्बर हरकतों की स्थिति में आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
एस जयशंकर, जो पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के एक महीने बाद यूरोप की यात्रा पर हैं, ने यह भी कहा कि पाकिस्तान हजारों आतंकवादियों को खुले में प्रशिक्षित कर रहा है और उन्हें भारत में छोड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा, 'हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए हमारा उन्हें संदेश है कि यदि आप अप्रैल में किए गए बर्बर कृत्यों को जारी रखेंगे, तो इसका बदला लिया जाएगा और यह बदला आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी नेतृत्व के खिलाफ होगा।'

उन्होंने कहा, 'हमें इसकी परवाह नहीं है कि वे कहां हैं। यदि वे पाकिस्तान में काफी अंदर हैं, तो हम पाकिस्तान में काफी अंदर तक जाएंगे।'

भारत और पाकिस्तान की ओर से चार दिनों तक चली जमीनी भिड़ंत 10 मई को दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति के साथ समाप्त हुई। 

जयशंकर ने चेतावनी दी कि संघर्ष के मूल कारण अपरिवर्तित बने हुए हैं। उन्होंने कहा, 'यह (पाकिस्तान) एक ऐसा देश है, जो आतंकवाद को राज्य की नीति के एक साधन के रूप में इस्तेमाल करने में बहुत अधिक डूबा हुआ है। यही पूरा मुद्दा है।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या पिछले महीने युद्ध छिड़ने की परिस्थितियां अभी भी मौजूद हैं, तो उन्होंने कहा, 'यदि आप आतंकवाद के लिए प्रतिबद्धता को तनाव का स्रोत कहते हैं, तो निश्चित रूप से यह है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संगठन के माध्यम से असंभव भी संभव हो जाता है: कमलमुनि कमलेश संगठन के माध्यम से असंभव भी संभव हो जाता है: कमलमुनि कमलेश
'उद्देश्य संगठन को मजबूत करने का हो तो पूजनीय है'
क्षमा करने वाला व्यक्ति हमेशा शांत, धैर्यवान और संयमी होता है: साध्वी भव्यगुणाश्री
उत्तर कर्नाटक के लिए वरदान बनेगा वर्षावास: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
धर्मांतरण का मायाजाल
मंडी सांसद कंगना रनौत अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रही हैं: हिप्र कांग्रेस अध्यक्ष
येत्तिनाहोल परियोजना: डीके शिवकुमार ने वन भूमि परिवर्तन प्रस्ताव के लिए जल्द मंजूरी मांगी
बंगाल को 'पश्चिमी बांग्लादेश' नहीं बनने देंगे: समिक भट्टाचार्य