पाकिस्तान को एस जयशंकर की चेतावनी- 'अगर आतंकी हमलों से उकसाया तो घुसकर मारेंगे'
बर्बर कृत्यों को जारी रखा तो इसका बदला लिया जाएगा

Photo: drsjaishankar FB Page
बेल्जियम/दक्षिण भारत। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चेतावनी दी है कि अगर आतंकवादी हमलों से उकसाया गया तो भारत, पाकिस्तान में अंदर तक हमला करेगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले जैसी बर्बर हरकतों की स्थिति में आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
एस जयशंकर, जो पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के एक महीने बाद यूरोप की यात्रा पर हैं, ने यह भी कहा कि पाकिस्तान हजारों आतंकवादियों को खुले में प्रशिक्षित कर रहा है और उन्हें भारत में छोड़ रहा है।उन्होंने कहा, 'हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए हमारा उन्हें संदेश है कि यदि आप अप्रैल में किए गए बर्बर कृत्यों को जारी रखेंगे, तो इसका बदला लिया जाएगा और यह बदला आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी नेतृत्व के खिलाफ होगा।'
उन्होंने कहा, 'हमें इसकी परवाह नहीं है कि वे कहां हैं। यदि वे पाकिस्तान में काफी अंदर हैं, तो हम पाकिस्तान में काफी अंदर तक जाएंगे।'
भारत और पाकिस्तान की ओर से चार दिनों तक चली जमीनी भिड़ंत 10 मई को दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति के साथ समाप्त हुई।
जयशंकर ने चेतावनी दी कि संघर्ष के मूल कारण अपरिवर्तित बने हुए हैं। उन्होंने कहा, 'यह (पाकिस्तान) एक ऐसा देश है, जो आतंकवाद को राज्य की नीति के एक साधन के रूप में इस्तेमाल करने में बहुत अधिक डूबा हुआ है। यही पूरा मुद्दा है।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या पिछले महीने युद्ध छिड़ने की परिस्थितियां अभी भी मौजूद हैं, तो उन्होंने कहा, 'यदि आप आतंकवाद के लिए प्रतिबद्धता को तनाव का स्रोत कहते हैं, तो निश्चित रूप से यह है।'