अफवाहों से बचें: भारत में तेल और गैस पर्याप्त हैं, घबराहट में खरीदारी न करें
सोशल मीडिया पर कई लोग गलत दावे कर रहे हैं

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने स्थिति स्पष्ट कर दी
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (एलपीजी) का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और घबराहट में ईंधन की खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है।
यह बयान सोशल मीडिया पर उन पोस्ट और वीडियो के बाद आया है, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच लोगों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन लेने के लिए कतारों में खड़े दिखाया गया था।हालांकि आईओसी ने ऐसे कयासों को पूरी तरह खारिज किया है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, 'इंडियन ऑयल के पास देशभर में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारु ढंग से चल रही हैं। घबराकर खरीदारी करने की कोई ज़रूरत नहीं है। हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं।'
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में भारी घबराहट फैल गई है। वहां लोगों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के लिए लंबी-लंबी कतारें लगा रखी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन तस्वीरों और वीडियो के बारे में कई लोग गलत दावे कर रहे हैं। इनका खंडन करते हुए आईओसी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। भारत में तेल और गैस की कोई कमी नहीं है, लिहाजा अफवाहों से बचें।
About The Author
Related Posts
Latest News
