मसूद अजहर ने माना- भारत की कार्रवाई में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी ढेर

मोदी सरकार ने एक कड़ा संदेश दिया

मसूद अजहर ने माना- भारत की कार्रवाई में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी ढेर

Photo: IndianAirForce FB Page

लाहौर/दक्षिण भारत। जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को स्वीकार किया कि बहावलपुर में संगठन के मुख्यालय पर भारत के मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए।

Dakshin Bharat at Google News
अजहर के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया है कि बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह पर हमले में मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक अन्य भतीजी और उसके विस्तारित परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं।

बयान में आगे कहा गया कि इस हमले में अजहर के एक करीबी सहयोगी और उसकी मां के अलावा उसके दो अन्य करीबी साथियों की भी मौत हो गई।

पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने भारत की प्रतिक्रिया की सराहना की और कहा कि मोदी सरकार ने एक कड़ा संदेश दिया है और अब 22 अप्रैल के हमले के साजिशकर्ता भविष्य में ऐसे हमले दोहराने से पहले 100 बार सोचेंगे।

बता दें कि आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल था।

राजेश नरवाल ने करनाल में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, 'जब यह (पहलगाम) घटना हुई थी, तब भी आप (मीडिया) मेरे घर आए थे और पूछा था कि मुझे सरकार से क्या उम्मीद है। मेरा जवाब था कि मुझे अपनी सरकार पर भरोसा है। और आज सरकार ने उस भरोसे को सही साबित किया है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download