पाकिस्तान को सताया भारत की ओर से कार्रवाई का डर, उठाया यह कदम
पाकिस्तान में लोग इंटरनेट पर युद्ध संबंधी जानकारी सर्च कर रहे हैं

Photo: ISPR
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मई में रोजाना सीमित समय के लिए कराची और लाहौर उड़ान सूचना क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को बंद करने की घोषणा की है। गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
विमानन अधिकारियों ने यह घोषणा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर की गई है। पाकिस्तान को डर है कि भारत उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है।एक पाकिस्तानी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, 'प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र 1 मई से 31 मई के बीच स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद रहेगा।'
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि हवाई क्षेत्र बंद होने से वाणिज्यिक उड़ान परिचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी, क्योंकि प्रतिबंधित घंटों के दौरान विमानों को वैकल्पिक उड़ान मार्गों से भेजा जाएगा।
इससे पहले खबर आई थी कि भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने सुरक्षा कारणों से बुधवार को गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अन्य उत्तरी क्षेत्रों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
उड़ान सूची का हवाला देते हुए पाकिस्तान के एक उर्दू अखबार ने लिखा कि पीआईए ने कराची और लाहौर से स्कार्दू के लिए दो-दो उड़ानें रद्द कर दी हैं।
अखबार ने विमानन सूत्रों के हवाले से बताया कि इस्लामाबाद से स्कार्दू जाने वाली दो उड़ानें और इस्लामाबाद से गिलगित जाने वाली चार उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
