प्रधानमंत्री ने राजनाथ, डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की

इस पर देश-दुनिया की निगाहें हैं

प्रधानमंत्री ने राजनाथ, डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान शामिल हुए। 

Dakshin Bharat at Google News
इनके अलावा सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी मौजूद थे।

बैठक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। माना जा रहा है कि यह बैठक पाकिस्तान के खिलाफ सं​भावित कार्रवाई की रणनीति का एक हिस्सा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गहरा आक्रोश है। लोग भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस बार पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार कार्रवाई होनी चाहिए। 

बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ उक्त बैठक प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान द्वारा रक्षा मंत्री को कुछ फैसलों की जानकारी दिए जाने के बाद एक दिन बाद हुई है। ऐसे में इस पर देश-दुनिया की निगाहें हैं। पाकिस्तानी मीडिया में भी इस बैठक की चर्चा है। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला