प्रधानमंत्री ने राजनाथ, डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की
इस पर देश-दुनिया की निगाहें हैं

Photo: narendramodi FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान शामिल हुए।
इनके अलावा सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी मौजूद थे।बैठक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। माना जा रहा है कि यह बैठक पाकिस्तान के खिलाफ संभावित कार्रवाई की रणनीति का एक हिस्सा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
https://twitter.com/ANI/status/1917198663312654482
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गहरा आक्रोश है। लोग भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस बार पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ उक्त बैठक प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान द्वारा रक्षा मंत्री को कुछ फैसलों की जानकारी दिए जाने के बाद एक दिन बाद हुई है। ऐसे में इस पर देश-दुनिया की निगाहें हैं। पाकिस्तानी मीडिया में भी इस बैठक की चर्चा है।
About The Author
Related Posts
Latest News
