पहलगाम हमले से हर भारतीय क्षुब्ध, विशेष सत्र बुलाया जाए: राहुल गांधी
'भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहेंगे'

Photo: IndianNationalCongress FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है। इस महत्त्वपूर्ण समय में, भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहेंगे।
उन्होंने लिखा कि विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें।राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा, 'पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया है। इस नाजुक समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहेंगे।'
राहुल गांधी ने लिखा, 'विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें।'
उन्होंने लिखा, 'हम अनुरोध करते हैं कि ऐसा विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।'
About The Author
Related Posts
Latest News
