पाक रक्षा मंत्री के बयान पर संरा में बोला भारत- यह वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला 'दुष्ट देश'

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने आतंकवाद को लेकर दिया था बड़ा बयान

पाक रक्षा मंत्री के बयान पर संरा में बोला भारत- यह वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला 'दुष्ट देश'

पहलगाम हमले के बाद भारत के रुख में आई बेहद सख्ती

संयुक्त राष्ट्र/दक्षिण भारत। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा आतंकवादी संगठनों को समर्थन और वित्त पोषण देने के अपने देश के इतिहास को खुले तौर पर स्वीकार करना पाकिस्तान को एक 'दुष्ट देश' के रूप में उजागर करता है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत योजना पटेल ने सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय के ‘आतंकवाद पीड़ित संघ नेटवर्क’ (वोटन) के हाइब्रिड लॉन्च कार्यक्रम में जवाब देने के अपने अधिकार का जोरदार इस्तेमाल किया, जब पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले का संदर्भ दिया।

पटेल ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने इस मंच का दुरुपयोग कर दुष्प्रचार करने तथा भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने का प्रयास किया है।'

उन्होंने कहा, पूरी दुनिया ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को हाल ही में एक टेलीविजन साक्षात्कार में यह स्वीकार करते हुए सुना है कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तपोषण देने का इतिहास रहा है।'

पटेल ने जोर देकर कहा कि 'इस खुले कबूलनामे से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ है और यह पाकिस्तान को एक दुष्ट देश के रूप में उजागर करता है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। दुनिया अब और आंखें नहीं मूंद सकती।'

बता दें कि हाल में एक साक्षात्कार में आसिफ ने कहा था, 'आप जानते हैं कि हम अमेरिका और ब्रिटेन सहित पश्चिम के लिए लगभग तीन दशकों से यह गंदा काम कर रहे हैं।' उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान का इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तपोषण देने का लंबा इतिहास रहा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारतीय सेना ने पा​क को पहुंचा दिया भारी नुकसान, उबरने में लग जाएंगे इतने महीने! भारतीय सेना ने पा​क को पहुंचा दिया भारी नुकसान, उबरने में लग जाएंगे इतने महीने!
श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सेना की चिनार कोर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लीपा घाटी में सैन्य बुनियादी...
राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं: अमित मालवीय
एक लाख रु. का इनामी बदमाश उप्र पुलिस की कार्रवाई में ढेर
रावलपिंडी जीएचक्यू: बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफ़ी था ...
धर्मांतरण का दांव
एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब इस राज्य से जासूसी के आरोप में 2 लोग पकड़े गए
पाकिस्तान में एक और आतंकी हमला, केपीके में 2 फौजी ढेर