एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ली

एनआईए की टीमें प्रवेश और निकास बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही हैं

एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ली

Photo: @NIA_India X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी के एक पुलिस महानिरीक्षक, एक पुलिस उपमहानिरीक्षक और एक पुलिस अधीक्षक की निगरानी में गठित टीमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए हमले के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि कश्मीर में हुए सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक को अंजाम देने वाले घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीमें आतंकवादियों की कार्यप्रणाली का सुराग लगाने के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की सहायता से टीमें पूरे क्षेत्र की गहन जांच कर रही हैं, ताकि उस आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके, जिसके कारण यह भयावह हमला हुआ, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया।

उन्होंने बताया कि एनआईए की टीमें, जो बुधवार से ही आतंकवादी हमला स्थल पर डेरा डाले हुए हैं, ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने पहलगाम आतंकवादी हमला मामले को अपने हाथ में लिया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download