पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की

Photo: ISPR
श्रीनगर/दक्षिण भारत। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
यह लगातार तीसरी रात थी, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की।अधिकारियों ने बताया, '26-27 अप्रैल की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने वाले इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी।'
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने 'उचित छोटे हथियारों से प्रभावी ढंग से जवाब दिया'।
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी देश को घुटनों पर लाया जाएगा, ताकि वह फिर कभी इस तरह का घृणित कृत्य करने के बारे में न सोचे।
पुरी ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो समय-समय पर आतंकवाद को राज्य की नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करता है और उसकी स्थिति अंतिम गिरावट में है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने मोहाली में एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि इस बार उनका आकलन गलत हो गया है। उन्होंने गलत नंबर डायल किया है, क्योंकि हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार से जो बयान दिया, वह यह था कि - बहुत हो गया और अब उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।'
About The Author
Related Posts
Latest News
