कश्मीर में बड़ी कार्रवाई: 5 आतंकवादियों के घर ध्वस्त, सैकड़ों सहयोगी हिरासत में लिए गए

आतंकवादियों के खिलाफ भारत ने बहुत सख्त रुख अपनाया है

कश्मीर में बड़ी कार्रवाई: 5 आतंकवादियों के घर ध्वस्त, सैकड़ों सहयोगी हिरासत में लिए गए

Photo: Google Map

श्रीनगर/दक्षिण भारत। कश्मीर में अधिकारियों ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। उनके सुरक्षित ठिकानों पर छापे मारे गए हैं और पूछताछ के लिए सैकड़ों सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल घाटी में सभी जगहों पर ज्ञात 'सहयोगियों' और उनके समर्थकों की तलाश कर रहे हैं। इसका उद्देश्य पहलगाम जैसे किसी भी हमले के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता तैयार करना है।

पिछले 48 घंटों में पांच आतंकवादियों या उनके सहयोगियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। 
 
रहस्यमय धमाकों में दो सक्रिय आतंकवादियों - अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आदिल थोकर और पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आसिफ शेख के घर उड़ गए।  
 
अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या में शामिल तीन आतंकवादियों में से एक थोकर का नाम सामने आया है, लेकिन हमले में शेख की संलिप्तता से भी इन्कार नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि ये धमाके गुरुवार रात सुरक्षा बलों द्वारा घरों पर छापेमारी के बाद हुए। सुरक्षा बलों ने मंगलवार को हमला करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सैकड़ों ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया है, जिनमें से अधिकतर दक्षिण कश्मीर के चार जिलों से हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को बांदीपुरा जिले में ऐसे ही एक अभियान के दौरान आतंकवादियों की गोलीबारी में एक कथित ओडब्ल्यूजी की मौत हो गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download