ईरान: शाहिद राजाई बंदरगाह पर बड़ा धमाका, 500 से ज्यादा लोग घायल

ईरान: शाहिद राजाई बंदरगाह पर बड़ा धमाका, 500 से ज्यादा लोग घायल

Photo: @IRIMFA_SPOX X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान में दक्षिणी होर्मोज़्गान प्रांत के शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12.30 बजे एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे सैकड़ों लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया में इनकी तादाद 500 से ज्यादा बताई गई है।

Dakshin Bharat at Google News
तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण यह बंदरगाह होर्मुज जलडमरूमध्य के उत्तरी तट पर बंदर अब्बास बंदरगाह से लगभग 15 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। घायलों को होर्मोज़्गान के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

होर्मोज़गान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख मोख्तार सलाहशोर ने बताया कि धमाके के बाद चार त्वरित प्रतिक्रिया दल घटनास्थल पर भेजे गए। होर्मोज़गान के संकट प्रबंधन विभाग के महानिदेशक मेहरदाद हसनज़ादेह ने कहा कि धमाका बहुत शक्तिशाली था, लेकिन इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि धमाका बंदरगाह परिसर के भीतर एक प्रशासनिक भवन में हुआ। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि इसने प्रशासनिक भवन को पूरी तरह नष्ट कर दिया और कई वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के बाद, सुरक्षा और आपातकालीन टीमों द्वारा क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए काम करते हुए बंदरगाह संचालन को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने बंदर अब्बास के अस्पतालों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download