पाकिस्तान ने एलओसी पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया जोरदार जवाब

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति भारत का सख्त रुख

पाकिस्तान ने एलओसी पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया जोरदार जवाब

Photo: Indianarmy.adgpi FB Page

श्रीनगर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।

Dakshin Bharat at Google News
श्रीनगर स्थित रक्षा अधिकारी ने कहा, '25-26 अप्रैल की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार कई पाकिस्तानी सेना चौकियों से बिना उकसावे के हल्की गोलीबारी की गई।'

उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने संघर्ष विराम उल्लंघन का छोटे हथियारों से उचित जवाब दिया।

उन्होंने कहा, 'किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।'

'पाक समर्थक' पोस्ट करने पर गिरफ्तारियां 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर कथित पाकिस्तान समर्थक रुख के लिए एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिससे राज्य में ऐसी गिरफ्तारियों की कुल संख्या नौ हो गई है।

उन्होंने बताया कि नवीनतम गिरफ्तारी शुक्रवार रात श्रीभूमि जिले में की गई। सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आरोपी ने फेसबुक पर 'पाकिस्तान जिं...द' लिखा था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download