कांग्रेस नेता दोहरे मापदंड अपनाते हुए बयान देते हैं: एन. रवि कुमार
कहा- 'राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में यह राजनीति निंदनीय है'

'हम इस हमले से नहीं डरेंगे'
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कांग्रेस के नेता दोहरी भाषा बोलने की कला में माहिर हैं। दोहरी भाषा बोलना उनका स्वभाव है। कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के मुख्य सचेतक एन. रवि कुमार ने गुरुवार को आरोप लगाते हुए अपने बयान में कहा कि एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि उनकी पार्टी आतंकी हमले के मुद्दे पर केंद्र को समर्थन देगी, दूसरी तरफ राज्य के मंत्री प्रियांक खड़गे और ईश्वर खंड्रे पहलगाम त्रासदी के लिए केंद्र को दोषी ठहराते हैं।
रवि कुमार ने कहा, राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में यह राजनीति निंदनीय है। समय की मांग है कि बिना किसी भेदभाव के पूर्ण समर्थन दिया जाए, न कि दोहरी भाषा बोलने और दोहरी भाषा बोलने की राजनीति से प्रेरित बातें की जाएं। यूपीए सरकार के दौरान कश्मीर में आतंकी हमले अक्सर होते थे, जबकि मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में बहुत कम घटनाएं सामने आईं।रवि कुमार ने कहा, चाहे पुलवामा हो या उरी, इनका सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के रूप में डटकर जवाब दिया गया। कांग्रेस और उसके समर्थक दल ऐसे कड़े जवाब के बारे में सोच भी नहीं सकते। इसके अलावा, कांग्रेस के प्रथम परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी अपमानजनक बयान दिया है। दरअसल, रॉबर्ट न तो सरकार में हैं और न ही पार्टी में, लेकिन फिर भी वे राष्ट्रीय मुद्दों में अपनी नाक घुसाते हैं। रवि कुमार ने कहा, "हिंदुत्व और सनातन धर्म भारत की आत्मा है। यह न तो कोई राजनीतिक मुद्दा है और न ही बहस का विषय। पहलगाम के हमलावरों ने हिंदुओं को निशाना बनाकर यह कायराना हरकत की है। हम इस हमले से नहीं डरेंगे। हमने हिंदुत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक दृढ़ तरीके से मजबूत करने का संकल्प लिया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
