आतंकवादियों का खत्मा करे केंद्र, पहलगाम जैसी घटनाएं दोबारा न हों: सिद्दरामय्या

'आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सभी लोग केंद्र के साथ हैं'

आतंकवादियों का खत्मा करे केंद्र, पहलगाम जैसी घटनाएं दोबारा न हों: सिद्दरामय्या

Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए भारत भूषण को गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों को खत्म करने तथा यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सभी लोग केंद्र के साथ हैं, लेकिन हमले को रोकने में खुफिया विफलता होने की बात को दोहराया।

पहलगाम आतंकवादी हमले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कर्नाटक के दो पर्यटकों के शव गुरुवार तड़के यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लाए गए।

मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें मंगलवार को पहलगाम में उनकी धार्मिक पहचान की पुष्टि के बाद उनके परिजन के सामने मार दिया गया था। आतंकवादियों द्वारा मारे गए ज़्यादातर लोग पर्यटक थे।

राव के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर शिवमोगा ले जाया गया, जबकि भूषण के पार्थिव शरीर को बेंगलूरु स्थित उनके आवास पर लाया गया। 

सिद्दरामय्या ने कहा, 'सरकार और सात करोड़ कन्नड़ लोगों की ओर से मैं, भारत भूषण को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे 41 साल के थे और बीई, एमबीए स्नातक थे। एक अप्रिय घटना हुई है। यह एक अमानवीय कृत्य है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।'

यहां भूषण को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का सफाया करना सरकार की जिम्मेदारी है। आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के लिए देश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, 'बिना किसी कारण के सरकार (केंद्र) को इस मामले में कोई रियायत नहीं दिखानी चाहिए। हम सभी केंद्र सरकार के साथ हैं। मैं केंद्र से सभी आतंकवादियों को खत्म करने का आग्रह करता हूं। इसके लिए हमारा पूरा समर्थन है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download