पहलगाम घटना: सुरक्षा एजेंसियों ने 3 लोगों के स्केच जारी किए

ये रेखाचित्र लोगों की मदद से तैयार किए गए

पहलगाम घटना: सुरक्षा एजेंसियों ने 3 लोगों के स्केच जारी किए

Photo: jkpolice website

श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के निकट हुए आतंकवादी हमले में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों के स्केच जारी किए। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों आतंकवादियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। तीनों आतंकवादियों के कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ थे और ये पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि ये रेखाचित्र जीवित बचे लोगों की मदद से तैयार किए गए।

जम्मू-कश्मीर सीएमओ ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स अकाउंट पर ​लिखा, 'पहलगाम में कल हुए घृणित आतंकवादी हमले से मैं बहुत स्तब्ध और व्यथित हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ़ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।'

उन्होंने लिखा, 'हम उन अनमोल लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं जो मारे गए हैं। कोई भी धनराशि प्रियजन के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ितों को उनके घर वापस पहुंचाने के लिए सभी प्रबंध कर दिए गए हैं। घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आपके दु:ख में शामिल हैं और इस दु:खद घड़ी में आपके साथ खड़े हैं, लेकिन आतंक हमारे संकल्प को कभी नहीं तोड़ पाएगा और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक इस बर्बरता के पीछे के लोगों को न्याय के कठघरे में नहीं लाया जाता।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला