पहलगाम घटना: कर्नाटक सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
कर्नाटक के 2 पर्यटकों ने गंवाई जान

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कर्नाटक के दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए राज्य सरकार ने वहां से पर्यटकों को वापस लाने के प्रयासों के तहत बुधवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
पर्यटन विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'यह दु:खद है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो कन्नड़िगा भी मारे गए। सरकार जम्मू-कश्मीर से राज्य के पर्यटकों को वापस लाने के प्रयास कर रही है।'उसने राज्य के टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों से उनके माध्यम से जम्मू-कश्मीर गए पर्यटकों का विवरण साझा करने को कहा है।
जम्मू-कश्मीर गए पर्यटकों के रिश्तेदारों और परिचितों को भी हेल्पलाइन नंबरों: 080-43344334, 080-43344335, 080-43344336, 080-43344342 के माध्यम से अपना विवरण साझा करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने प्रभावित कन्नड़िगाओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए श्रम मंत्री संतोष लाड को पहलगाम भेजा है। हमले के बाद वहां फंसे लोगों को बचाने के लिए मंगलवार शाम को अधिकारियों की एक टीम कश्मीर भेजी गई।
सूत्रों ने बताया कि बेंगलूरु निवासी भारत भूषण नामक व्यक्ति की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उसकी पत्नी सुजाता और तीन साल के बेटे को छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि शिवमोगा के एक अन्य रियल एस्टेट कारोबारी मंजूनाथ राव की भी पहलगाम में उनकी पत्नी और बेटे की मौजूदगी में हत्या कर दी गई।