जम्मू-कश्मीर: पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया आतंकी हमला
कम से कम 20 घायल

Photo: PixaBay
श्रीनगर/दक्षिण भारत। दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर कहा, 'यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है।'यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे हुई, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां अक्सर आने वाले पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस स्थान को अपने लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण अक्सर 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजन को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।'
उन्होंने कहा, 'इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस भयावह घटना के पीड़ितों में कन्नड़ लोग भी शामिल हैं। खबर मिलते ही मैंने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और मुख्य सचिव तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। मैंने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर से भी बात की है।'
उन्होंने कहा, 'मेरे निर्देशों के बाद, दो टीमें- एक वरिष्ठ अधिकारियों की और दूसरी पुलिस कर्मियों की- जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना कर दी गई हैं। कमिश्नर चेतन के नेतृत्व में खेल विभाग की एक एडवेंचर टीम भी रास्ते में है। हम घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। सभी तरह की ज़रूरी सहायता प्रदान की जाएगी। कृपया आश्वस्त रहें, कर्नाटक सरकार प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।'
About The Author
Related Posts
Latest News
