अगर हम क्वालीफाई नहीं कर पाए तो भी अगले साल के लिए सुरक्षित 11 की जरूरत: धोनी
धोनी ने संकेत दिया कि खिलाड़ी 'अपने आपको पूरी तरह से समर्पित नहीं कर रहे हैं'

Photo: MSDhoni FB Page
मुंबई/दक्षिण भारत। खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'हमें यह देखने की जरूरत है कि हम सही तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं या नहीं।' उन्होंने अपने साथियों से साल 2026 आईपीएल सत्र के लिए 'सुरक्षित एकादश' बनाने की बड़ी तस्वीर पर नजर रखते हुए आत्ममंथन करने का आग्रह किया।
धोनी ने संकेत दिया कि खिलाड़ी 'अपने आपको पूरी तरह से समर्पित नहीं कर रहे हैं', लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे अगले वर्ष के लिए कोर टीम की पहचान करने के करीब हैं।धोनी ने रविवार शाम आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों अपनी टीम की नौ विकेट से हार के बाद कहा, 'हमारे सामने कई मैच हैं, जिनमें से हमें जीतना है। हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान देंगे और अगर हम कुछ मैच हार भी गए तो हमारे लिए अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करना महत्त्वपूर्ण होगा।'
उन्होंने कहा, 'आप नहीं चाहते कि बहुत सारे खिलाड़ी बदले जाएं। महत्त्वपूर्ण यह होगा कि प्रयास करें और क्वालीफाई करें, लेकिन यदि ऐसा नहीं हो पाया तो अगले वर्ष के लिए सुरक्षित 11 खिलाड़ी बना लें और मजबूत वापसी करें।'
अगर कोर की बात करें तो सीएसके की साल 2026 की क्लास पिछले वर्षों की तरह 'डैड्स आर्मी' नहीं होगी।
अगले साल 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे, 20 वर्षीय शेख रशीद, 21 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस और 22 वर्षीय वंश बेदी के बल्लेबाजी कोर में शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें 25 वर्षीय रचिन रवींद्र, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे शामिल होंगे।
आठ में से छह मैच पहले ही हार चुकी निचले स्थान पर काबिज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपने शेष सभी छह मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
