दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों की मौत
कई लोगों के फंसे होने की आशंका
By News Desk
On

Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शक्ति विहार इलाके में शनिवार तड़के एक चार मंजिला इमारत ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि इमारत गिरने से करीब 22 लोग मलबे में फंस गए।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक 14 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह करीब तीन बजकर दो मिनट पर दयालपुर थाने में इमारत ढहने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम शक्ति विहार की गली नंबर 1 पहुंची, जहां चार मंजिला इमारत ढही हुई मिली।
About The Author
Related Posts
Latest News

19 May 2025 15:01:20
Photo: @DGPPunjabPolice X account