बेंगलूरु: विजयनगर स्थानक में संपन्न हुआ बाल संस्कार शिविर

शिविर में 100 बच्चे व 8 अध्यापिकाएं शामिल हुए

बेंगलूरु: विजयनगर स्थानक में संपन्न हुआ बाल संस्कार शिविर

बच्चाें काे व्यावहारिक ज्ञान एवं जैन संस्कार देने की जरूरत है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक स्वाध्याय संघ द्वारा आयाेजित दस दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन समाराेह गुरुवार काे विजयनगर ज्ञानशाला समिति द्वारा आयाेजित किया गया। शिविर में लगभग 100 बच्चे व 8 अध्यापिकाएं शामिल हुए।
 
ज्ञानशाला के चेयरमैन कन्हैयालाल सुराणा ने आज के परिप्रेक्ष्य में संस्कार स्कूलाें की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रुपया, पैसा कमाने के लिए भले ही उच्च पढ़ाई की आवश्यकता हाे, परन्तु उससे भी ज्यादा आज बच्चाें काे व्यावहारिक ज्ञान एवं जैन संस्कार तथा जैनत्व की शिक्षा देने की जरूरत है, इसी से हमारा जीवन सुखमय व सीमित हाेते हुए परिवाराें के साथ ख़ुशी से जीने में सहायक हाेगा।

Dakshin Bharat at Google News
ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंदकुमार नाहर, पूर्व अध्यक्ष वसंतकुमार रांका ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कर्नाटक स्वाध्याय संघ से उपस्थित मीठालाल पटवा, महेन्द्रकुमार बम्बकी, कान्तिलाल गुगलिया का सम्मान किया गया।

प्रबंधक पंकजकुमार मेहता, अध्यापिका समता बाेहरा ने ज्ञानशाला के कार्यपद्धति की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। शिविरार्थियाें द्वारा शिविर में लिए गए ज्ञान व संस्काराें पर आधारित अनेक प्रस्तुतियां दी। 

ट्रस्ट के काेषाध्यक्ष सुरेशचंद खाब्या ने धन्यवाद दिया। प्रबंधक शंकरलाल दक, रवीन्द्र कुमार गाँधी ने व्यवस्था संभाली इस अवसर पर युवा अध्यक्ष, महिला अध्यक्षा सहित संघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download