ममता का दावा- मुर्शिदाबाद हिंसा पूर्व नियोजित थी! इन पर लगाया आरोप
ममता बनर्जी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू नहीं करने का आग्रह किया

Photo: MamataBanerjeeOfficial FB Page
कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मुर्शिदाबाद में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को 'पूर्व नियोजित' करार दिया और बीएसएफ, केंद्रीय एजेंसियों और भाजपा के एक वर्ग पर बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ की कथित रूप से सुविधा प्रदान करके तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया।
इमामों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी बांग्लादेश में अस्थिर स्थिति के बावजूद, केंद्र सरकार ने सीमा पार से अवैध प्रवेश की अनुमति दी और दावा किया कि बीएसएफ और कुछ एजेंसियों ने बंगाल में अशांति फैलाने में भूमिका निभाई।ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू नहीं करने का आग्रह किया। उनसे अमित शाह के नेतृत्व वाले केंद्रीय गृह मंत्रालय को नियंत्रण में रखने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा, 'मैं, प्रधानमंत्री से अनुरोध करूंगी कि वे अमित शाह पर नजर रखें, वे अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।'
बनर्जी ने कहा, 'मुझे ऐसी खबरें मिली हैं, जिनमें मुर्शिदाबाद में अशांति के पीछे सीमा पार से आए तत्त्वों की भूमिका का दावा किया गया है। क्या सीमा की सुरक्षा करना बीएसएफ की भूमिका नहीं है? राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा नहीं करती है। केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'