डीके शिवकुमार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पर कांग्रेस के वोक्कालिगा विधायकों से मुलाकात की

व्यक्त की गई राय 17 अप्रैल को मंत्रिमंडल के साथ साझा की जाएगी

डीके शिवकुमार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पर कांग्रेस के वोक्कालिगा विधायकों से मुलाकात की

Photo: DKShivakumar.official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने 'जाति जनगणना' के संबंध में अपने वोक्कालिगा समुदाय के कांग्रेस विधायकों के साथ चर्चा की और कहा कि बैठक में व्यक्त की गई राय 17 अप्रैल को मंत्रिमंडल के साथ साझा की जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि उन्होंने विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने एक स्वर में इस बात पर चर्चा की कि मंत्रिमंडल को क्या बताया जाना है।

शिवकुमार ने कहा, 'मैंने अपने विधायकों को रिपोर्ट की विषय-वस्तु के बारे में कुछ हद तक जानकारी देने की कोशिश की है। विधायकों ने अपनी राय साझा की है। हमने एक स्वर में इस पर चर्चा की है कि कैबिनेट को क्या बताया जाना चाहिए और हम इसे उसी के अनुसार रखेंगे।'

मंगलवार रात हुई बैठक में वोक्कालिगा कांग्रेस विधायकों के अलावा मंत्री रामलिंगा रेड्डी, कृष्णा बायरे गौड़ा, सुधाकर, चेलुवरायस्वामी और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश हेगड़े भी शामिल हुए।

कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पिछले शुक्रवार को कैबिनेट के समक्ष रखी गई थी और 17 अप्रैल को होने वाली विशेष कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

सर्वेक्षण के निष्कर्ष कथित तौर पर विभिन्न जातियों, विशेष रूप से प्रमुख वीरशैव-लिंगायत और वोक्कालिगा की संख्यात्मक ताकत के संबंध में 'पारंपरिक धारणा' के विपरीत हैं, जिससे यह राजनीतिक रूप से एक पेचीदा मुद्दा बन गया है।

सूत्रों के अनुसार, इन दोनों समुदायों के मंत्री अगली कैबिनेट बैठक में अपनी आपत्तियां रखने की तैयारी कर रहे हैं।

वोक्कालिगा समुदाय की शीर्ष संस्था वोक्कालिगा संघ ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर सर्वेक्षण रिपोर्ट पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और इसे अवैज्ञानिक बताया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

धर्मशाला नहीं यह देश धर्मशाला नहीं यह देश
भारत सबको शरण देने के लिए बाध्य नहीं है
भविष्य में बेंगलूरु के निचले इलाकों में भूमिगत पार्किंग निर्माण की अनुमति नहीं होगी: डीके शिवकुमार
बैंक शाखा प्रबंधक ने ग्राहक से कन्नड़ में बात करने से किया इन्कार, सिद्दरामय्या ने व्यवहार की निंदा की
छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 2 दर्जन से ज्यादा नक्सली ढेर
सिद्दरामय्या ने बानू मुश्ताक को बुकर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी
पाकिस्तान में धमाकों का दौर, बम से बस को उड़ाया
अमेरिकी टैरिफ के नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में है भारत: मूडीज