रॉबर्ट वाड्रा ईडी के समक्ष पेश हुए

भूमि सौदे से जुड़ा है मामला

रॉबर्ट वाड्रा ईडी के समक्ष पेश हुए

Photo: @irobertvadra X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बहनोई एवं कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

Dakshin Bharat at Google News
वाड्रा अपने सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के साथ मध्य दिल्ली के सुजान सिंह पार्क स्थित अपने आवास से एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय तक करीब दो किलोमीटर पैदल चले।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि, 'यह कुछ और नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध है। जब भी मैं अल्पसंख्यकों के लिए बोलता हूं तो वे मुझे रोकने की कोशिश करते हैं, हमें कुचलने की कोशिश करते हैं। उन्होंने संसद में राहुल (गांधी) को भी रोकने की कोशिश की। यह एजेंसियों का दुरुपयोग है और यह राजनीतिक प्रतिशोध है।'

उन्होंने कहा, ‘मैं पहले की तरह उनके साथ सहयोग करूंगा।’

सूत्रों ने बताया कि वाड्रा को इस मामले में पहली बार आठ अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे और उन्होंने नई तारीख मांगी थी।

वाड्रा, जिनकी पत्नी प्रियंका वाड्रा केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद हैं, के खिलाफ जांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक जमीन सौदे से जुड़ी है।

उक्त जांच फरवरी 2008 के एक भूमि सौदे से संबंधित है, जिसमें वाड्रा से जुड़ी एक कंपनी ने गुरुग्राम के शिकोहपुर में एक फर्म से 7.5 करोड़ रुपए की कीमत पर 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी।

आरोप है कि इस जमीन का म्यूटेशन कुछ ही घंटों में कर दिया गया। हरियाणा पुलिस ने साल 2018 में इस सौदे में केस दर्ज किया था।

सूत्रों ने बताया कि ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download