हाई लाइफ प्रदर्शनी में दिखेगा फैशन, डेकोर और ज्वैलरी का जलवा
हयात रिजेंसी में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी

हर फैशनप्रेमी की पसंद को पूरा करने के लिए तैयार है यह प्रदर्शनी
चेन्नई/दक्षिण भारत। फैशन, स्टाइल और लग्जरी के अनूठे नज़ारों के साथ हाई लाइफ प्रदर्शनी 15 और 16 अप्रैल को चेन्नई में आयोजित होगी। यह अन्ना सलाई स्थित हयात रिजेंसी में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी।
इस स्प्रिंग समर संस्करण में टॉप डिजाइनरों द्वारा तैयार लेटेस्ट फैशन प्रॉडक्ट्स, आकर्षक ज्वैलरी और स्टाइलिश एक्सेसरीज की शानदार रेंज प्रदर्शित होगी। चाहे आप अपने वॉर्डरोब को अपडेट करना चाहते हों या अनूठे परिधानों की तलाश में हों, यह प्रदर्शनी हर फैशनप्रेमी की पसंद को पूरा करने के लिए तैयार है।
यहां आपको ब्राइडल वियर, गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी, लहंगे, डिजाइनर साड़ियां, पार्टी वियर, कैजुअल और फॉर्मल कपड़े, मेन्स और किड्स एथनिक वियर, शॉल, स्टोल्स, फुटवियर, बैग्स, क्लच, बेड लिनन, फर्निशिंग, रग्स, कारपेट, पेंटिंग्स, म्यूरल्स, हैंडमेड सोप्स, स्पा एसेंशियल्स, हेयर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स, स्टेशनरी, गिफ्टिंग आइटम्स, दीये, कैंडल्स, त्रौसेउ पैकिंग और बहुत कुछ मिलेगा।