अपराध में प्रवासी मजदूरों की 'संलिप्तता' को लेकर श्रम विभाग के साथ चर्चा करेंगे जी परमेश्वर
यह बयान हुब्बली में एक बच्ची के कथित अपहरण और हत्या के बाद आया है

Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि वे अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों से जुड़े अपराधों की बढ़ती संख्या के संबंध में उठाए जा सकने वाले कदमों पर चर्चा के लिए श्रम मंत्री संतोष लाड के साथ गृह एवं श्रम विभागों की एक संयुक्त बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से कर्नाटक आने वाले श्रमिकों को रोका नहीं जा सकता, लेकिन उनमें शामिल आपराधिक गतिविधियों पर ध्यान देने और उनके खिलाफ कदम उठाने की निश्चित रूप से जरूरत है।गृह मंत्री का यह बयान हुब्बली में पांच वर्षीया बच्ची के कथित अपहरण और हत्या के बाद आया है। आरोपी बिहार के पटना का रहने वाला था और रविवार को पुलिस की गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।
परमेश्वर ने कहा, 'देश के विभिन्न भागों से मजदूर आ रहे हैं, क्योंकि बेंगलूरु तेजी से विकसित हो रहा शहर है और पूरे कर्नाटक से भी मजदूर आ रहे हैं। कई मामलों में हम देखते हैं कि वे आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। हमें निश्चित रूप से इस पर ध्यान देने की जरूरत है।' उनसे यह सवाल पूछा गया था कि देश के अन्य भागों से आने वाले लोग ऐसे अपराधों में ज्यादा संलिप्त हैं।
यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं श्रम मंत्री और संबंधित अधिकारियों से चर्चा करूंगा और देखूंगा कि हम क्या कर सकते हैं। हम विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रम बल को रोक नहीं सकते, लेकिन हम कुछ उपाय कर सकते हैं। मैं श्रम मंत्री से इस पर चर्चा करूंगा। हम (गृह और श्रम विभाग की) एक संयुक्त बैठक करेंगे और उठाए जा सकने वाले उपायों पर विचार करेंगे।'
रविवार को हुब्बली में बच्ची के अपहरण और हत्या को घृणित घटना बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को पकड़ लिया था और जब उसे साक्ष्य जुटाने के लिए निवास स्थान पर ले जाया गया तो उसने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया था। स्वाभाविक रूप से पुलिस ने अपनी सुरक्षा के लिए उस पर गोली चला दी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।'
उन्होंने कहा, 'तथ्य सामने लाने के लिए मैंने एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट आने दीजिए।'