अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई: मोदी

प्रधानमंत्री ने हिसार हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी

अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई: मोदी

Photo: @bjp YouTube Channel

हिसार/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिसार हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा से, हिसार से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तो यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक मिलकर काम किया। इन सभी साथियों के परिश्रम ने हरियाणा में भाजपा की नींव को मजबूत किया। आज मुझे यह देखकर गर्व होता है कि भाजपा 'विकसित हरियाणा- विकसित भारत' को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका संदेश ...हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा के प्रेरणा-स्तंभ हैं। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहब अंबेडकर को समर्पित हैं। वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाएं, इनके जीवन में  बदलाव लाना, सपनों को पूरा करना हमारा मकसद है। इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी मंत्र पर चलते हुए आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है। अब श्रीकृष्ण की पावन भूमि हरियाणा प्रभु श्रीराम की नगरी से सीधे जुड़ गई है। बहुत जल्द यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ाने शुरू होंगी। आज हिसार हवाईअड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। यह शुरुआत हरियाणा की आकांक्षाओं को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने की उड़ान है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा और यह वादा हम देश में चारों तरफ पूरा होता देख रहे हैं। हमारी सरकार एक तरफ कनेक्टिविटी पर बल दे रही है, दूसरी तरफ गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित कर रही है। यही तो बाबा साहब का सपना था, हमारे संविधान निर्माताओं की आकांक्षा थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें यह भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ क्या किया। जब तक वे जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार चुनाव हरवाया। कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने बाबा साहब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा। डॉ. अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने छह-सात साल में 12 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन दिए हैं। आज गांव के 80 प्रतिशत घरों में नल से जल आता है। बाबा साहब का आशीर्वाद है, हम हर घर तक नल से जल पहुंचाएंगे। शौचालय के अभाव में भी सबसे बुरी स्थित एससी, एसटी, ओबीसी समाज की थी। हमारी सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाकर वंचितों को गरिमा का जीवन दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा, उसने संविधान को कुचल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे-तैसे सत्ता बनी रहे। बाबा साहब अंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी, कांग्रेस ने उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टीकरण का माध्यम बना दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश किया है। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है। अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को यह वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा। नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा। मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा। यही असली सामाजिक न्याय है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देगा। खेल हो या फिर खेत, हरियाणा की मिट्टी पूरे देश दुनिया में अपनी खूशबू बिखेरती रहेगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download