पूर्वोत्तर की सड़कें अमेरिकी मानकों के अनुरूप होंगी: नितिन गडकरी
राजमार्गों के पुनर्निर्माण के लिए 10 लाख करोड़ रु. के निवेश की योजना

Photo: @NitinGadkariOfficial YouTube Channel
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार अगले दो वर्षों में देशभर में राजमार्गों को मजबूत करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रही है, जिसमें पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां की सड़कें अमेरिका की सड़कों के बराबर होंगी।
पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि केंद्र अगले दो वर्षों में देश के बुनियादी ढांचे में व्यापक बदलाव लाने के लिए काम कर रहा है, ताकि यह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बन सके।गडकरी ने कहा, 'हम अगले दो वर्षों में देशभर में राजमार्गों को मजबूत करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें पूर्वोत्तर और सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। आने वाले दो वर्षों में पूर्वोत्तर में राजमार्ग अमेरिकी सड़कों के बराबर होंगे।'
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के कठिन भूभाग और सीमाओं की निकटता को देखते हुए यहां सड़क संरचना को बढ़ाने की तत्काल जरूरत है।
उन्होंने कहा, 'हमारा प्रयास देश के बुनियादी ढांचे में व्यापक बदलाव लाना है, ताकि यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचे के बराबर हो सके।' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली सहित सभी राज्यों में इस दिशा में काम चल रहा है।
गडकरी ने कहा कि पूर्वी राज्यों में 3,73,484 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 21,355 किलोमीटर की 784 राजमार्ग परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की परियोजनाएं शामिल हैं।