जद (एस) ने कर्नाटक सरकार की हालिया मूल्य वृद्धि और 'भ्रष्टाचार' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया

Photo: JDSpartyofficial FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जद (एस) ने शनिवार को कांग्रेस सरकार की हालिया मूल्य वृद्धि और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बेंगलूरु में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।
जद (एस) की राज्य युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री और राज्य अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी, विधायक दल के नेता सुरेश बाबू, सांसद मल्लेश बाबू और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।'सकप्पा साकू कांग्रेस सरकारा' (बहुत हुआ, कांग्रेस सरकार) का नारा लगाते हुए राज्यभर के विभिन्न जिलों से जद (एस) कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होने के लिए फ्रीडम पार्क में इकट्ठे हुए।
नेताओं ने एक बयान में आरोप लगाया, 'सरकार ने भले ही पांच गारंटियां (गृह लक्ष्मी, शक्ति, गृह ज्योति, अन्न भाग्य और युवा निधि) घोषित की हों, लेकिन बदले में लोगों पर रोजाना मूल्य वृद्धि का बोझ डाला जा रहा है। कीमतें लगभग हर दिन बढ़ रही हैं। सरकार ने जो दिया है, वह उससे कहीं कम है, जो उसने लिया है।'
उन्होंने दावा किया, 'इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लोगों के पास इस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं है।'
विरोध रैली के बाद निखिल कुमारस्वामी के नेतृत्व में नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधान सौधा को घेरने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और निखिल, कई विधायकों और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।