अभिनेता मनोज कुमार का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता था

अभिनेता मनोज कुमार का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

Photo: @narendramodi X account

मुंबई/दक्षिण भारत। प्रख्यात अभिनेता-फिल्म निर्माता मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। उन्होंने 'शहीद', 'उपकार' और 'पूरब और पश्चिम' जैसी लोकप्रिय देशभक्ति फिल्मों के कारण 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता था।

Dakshin Bharat at Google News
मनोज कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'महान अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमारजी के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था।'

उन्होंने कहा, 'मनोजजी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दु:ख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ऊँ शांति।'

सूत्रों ने बताया कि मनोज कुमार कुछ समय से बीमार थे। उम्र संबंधी समस्याओं के कारण तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया।

दादा साहब फाल्के विजेता मनोज कुमार को 'दो बदन', 'हरियाली और रास्ता' और 'गुमनाम' जैसी हिट फिल्मों के लिए भी जाना जाता था।

बता दें कि मनोज कुमार का जन्म अविभाजित भारत के उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत (वर्तमान में खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान) के शहर एबटाबाद में रहने वाले एक पंजाबी ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
  
उनका जन्म का नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी था। जब वे 10 साल के थे, उनका परिवार देशविभाजन के कारण जंडियाला शेर खान से दिल्ली आ गया था। वे अभिनेता दिलीप कुमार के बड़े प्रशंसक थे।

मनोज कुमार फिल्मों के बाद राजनीति में आए थे। वे साल 2004 के आम चुनाव से पहले, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
नारायणपुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 12 महिलाओं समेत 27 नक्सली...
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला
सिंध का आक्रोश
ज्योति के 4 बैंक खातों की जांच जारी, अदालत ने हिरासत की अवधि बढ़ाई
पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिंदू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया
ईडी छापे: कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से मुलाकात की