वक्फ (संशोधन) विधेयक पर मोदी सरकार ने जीत ली आधी लड़ाई

अब आगे क्या?

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर मोदी सरकार ने जीत ली आधी लड़ाई

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा ने 12 घंटे से अधिक समय तक चली बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित कर दिया। इस विधेयक पर सत्तारूढ़ राजग ने अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी बताते हुए इसका पुरजोर बचाव किया, जबकि विपक्ष ने इसे 'मुस्लिम विरोधी' बताया।

Dakshin Bharat at Google News
विपक्षी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सभी संशोधनों को ध्वनिमत से खारिज किए जाने के बाद विधेयक पारित किया गया। मत विभाजन- 288 पक्ष में और 232 विपक्ष में, के बाद इसे पारित किया गया। 

बहस के जवाब में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए भारत से सुरक्षित दुनिया में कोई जगह नहीं है और वे सुरक्षित हैं, क्योंकि बहुसंख्यक पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं। 

उन्होंने कहा कि पारसी जैसे छोटे अल्पसंख्यक समुदाय भी भारत में सुरक्षित हैं और यहां सभी अल्पसंख्यक गर्व के साथ रहते हैं। 

विधेयक पर बहस के बाद उन्होंने कहा, 'कुछ सदस्यों ने कहा है कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। यह कथन पूरी तरह से गलत है। अल्पसंख्यकों के लिए भारत से सुरक्षित कोई जगह नहीं है। मैं भी अल्पसंख्यक हूं और हम सभी यहां बिना किसी डर और गर्व के साथ रह रहे हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download