बीआरएस मौजूदा स्वरूप में वक्फ विधेयक का राज्यसभा में विरोध करेगी
यह विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है
By News Desk
On

Photo: KalvakuntlaChandrashekarRao FB Page
हैदराबाद/दक्षिण भारत। बीआरएस ने बुधवार को कहा कि वह संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का मौजूदा स्वरूप में विरोध करेगी।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी गुरुवार को राज्यसभा में अपना तर्क पेश करेगी।विपक्षी दल का लोकसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।
रामा राव ने कहा, 'यह विधेयक कल राज्यसभा में आएगा। हमारे पास लोकसभा में सदस्य नहीं हैं। हमने मौजूदा स्वरूप में विधेयक का विरोध करने का निर्णय लिया है। हम चाहते हैं कि दलीलें सुनी जाएं, क्योंकि विधेयक में चार या पांच धाराएं ऐसी हैं, जिन पर हमें आपत्ति है।'
बीआरएस के उच्च सदन में चार सदस्य हैं।
लोकसभा बुधवार को विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा एवं उसे पारित कराने के लिए विचार करेगी।
यह विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है।
About The Author
Related Posts
Latest News

12 Jul 2025 17:22:36
Photo: DKShivakumar.official FB Page